ऑस्ट्रेलियन ओपन : भारत को बड़ा झटका, सिंधु , समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत हुए बाहर - साई प्रणीत
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत गुरुवार को यहां अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल ने बाहर किया.