दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Watch Video: USA में स्नोबोर्डिंग का शानदार नजारा - ओलंपिक रजत पदक विजेता

By

Published : Dec 17, 2021, 3:25 PM IST

जापानी स्नोबोर्डर आयुमु हिरानो ने गुरुवार को कॉपर माउंटेन में ड्यू टूर से पुरुषों की हाफपाइप क्वॉलीफाइंग का आसानी से नेतृत्व किया. दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और पूर्व एक्स गेम्स चैंपियन ने अपने दो रन के दूसरे रन पर 94 रन बनाकर शीर्ष तीन में देशवासियों की एक जोड़ी का नेतृत्व किया. जापान की रुका हिरानो 87.75 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि जापान की युतो तोत्सुका तीसरे (86.75) के करीब थीं. चौथे स्थान पर शॉन व्हाइट थे, जिनके 85.75 ने यू.एस. दल का नेतृत्व किया. तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अपनी पांचवीं ओलंपिक टीम के लिए क्वॉलीफाई करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details