Exclusive : घरेलू क्रिकेट में हुई श्रीसंत की वापसी, ETV Bharat से की खास बातचीत - एस. श्रीसंत
भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अपने कमबैक के प्लान के बारे नें खुल कर बात की. 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपों से मुक्त होने के बाद वे सात साल का बैन खत्म कर इस साल सितंबर में वापसी करने वाले हैं. इतना ही नहीं श्रीसंत को केरल रणजी ट्रॉफी टीम में भी जगह मिल चुकी है.