डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक के शतक के बीच रवि अश्विन ने कराई भारत की वापसी - टेस्ट मैच
न एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में एक बार फिर भारत को मैच में वापस ला खड़ा कर दिया. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी. मेहमान टीम अभी भी भारत से 117 रन पीछे है.