WC 2019 : द. अफ्रीका-श्रीलंका मैच में मधुमक्खियों का हमला, खिलाड़ी जमीन पर लेटने को हुए मजबूर - दक्षिण अफ्रीका
पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई, दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 9 विकेटों से मात दे दी. वहीं श्रीलंका की पारी के दौरान खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए.