सोनाली बेंद्रे जन्मदिन पर पहुंची गोल्डन टेम्पल, फैंस की दी नए साल की बधाई - sonali bendre visit golden temple
अमृतसरः नया साल और जन्मदिन इससे बेहतर संयोग अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के लिए क्या हो सकता थाऍ अभिनेत्री अपने जन्मदिन के मौके पर पति गोल्डी बहल और परिवार संग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंची. अभिनेत्री ने आशीर्वाद लेने के बाद फैंस को नए साल की विशेज भी दीं.