Shakti : हीर ने रोमांटिक अंदाज में किया विराट को प्रपोज, जवाब मिला 'ना' - विराट ने हीर के प्यार को किया मना
मुंबई: सीरियल शक्ति में चल रहा है वैलेंटाइन सीक्वेंस. जहां हीर करती नजर आ रही हैं विराट को प्रपोज. हीर ने विराट के लिए की है फूलों से सजावट और घुटनों पर बैठ कर हीर बोल रहीं हैं विराज को आई लव यू. लेकिन विराट ने हीर को कहा ना. जी हां, विराट ने हीर को अपनी जिंदगी में लाने से मना कर दिया है. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में विराट ने ऐसा क्यों किया...
Last Updated : Mar 1, 2020, 9:29 PM IST