जन्मदिन विशेष : पंजाबी साहित्य की रूमानी शख्सियत अमृता प्रीतम - पंजाबी साहित्य
मुंबई : जानी-मानी पंजाबी लेखिका अमृता कौर प्रीतम शनिवार को 100 साल की हो गईं. अमृता वह महिला थीं, जिन्होंने दलित महिलाओं की पीड़ाओं पर आधारित नारीवादी कविताएँ लिखीं और विभाजन के दौरान पंजाबियों द्वारा की गई हिंसा और दुख को चित्रित किया. आइए उनकी कविताओं पर नज़र डालते हैं जो विभाजन परिदृश्य के बारे में साहसपूर्वक बोलते हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:40 PM IST