क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड, फ्लीबैग ने जीते बड़े खिताब - क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स 2020
साल 2020 के किटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार की रात सैंटा मोनिका में किया गया. क्विंटन टैरेनटीनो द्वारा निर्देशित फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' ने सम्मान समारोह में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता. फिल्म के निर्माता डेविड हाइमन और शनोन मैकिन्टॉश ने टीम के लिए अवॉर्ड स्वीकार किया. दूसरी तरफ, फीबी वॉलर-ब्रिज द्वारा निर्मित 'फ्लीबैग' ने बेस्ट कॉमेडी सीरीज का खिताब हासिल किया.
Last Updated : Jan 13, 2020, 6:02 PM IST