EXCLUSIVE: 'ईटीवी भारत' के साथ एक्टर गजराज राव की खास मुलाकात...(पार्ट-2) - गजराज राव
मुंबई : अपने संघर्ष के दिनों से लेकर फिल्म उद्योग में खुद को तराशने की यात्रा को लेकर गजराज राव ने ईटीवी भारत के साथ खुलकर बातचीत की. गजराज ने हिंदी सिनेमा में नए युग की शुरुआत के लिए अनुराग कश्यप को भी श्रेय दिया. आप भी देखिए गजराज राव से यह खास मुलाकात...