जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : कोब ब्रायंट की मौत पर दीया मिर्जा को आया रोना - जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
जयपुरः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने सेशन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की आंखों में आंसू आ गए. अभिनेत्री उस समय क्लाइमेट इमरजेंसी टॉपिक पर चर्चा कर रही थीं. अभिनेत्री ने बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए अपने रोने की वजह बताई और कहा कि वह बास्केटबॉल स्टार कोब ब्रायंट की मृत्यु पर काफी उदास थीं.
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:15 AM IST