'खतरा-खतरा-खतरा' के 100 एपिसोड पूरे तो 'अलादीन' में अली ने की यासमीन को पाने की प्लानिंग - bharti singh
मुंबई: छोटे पर्दे के रिएलिटी कॉमेडी गेम शो 'खतरा खतरा खतरा' के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शो की स्टारकास्ट कॉमेडियन भारती सिंह, हर्ष लिम्बचिया, अनीता हसनंदानी और अली गोनी के साथ गेस्ट के तौर पर सोहेल खान, जैस्मीन भसीन और डांसर मर्सी भी नज़र आए. इसी के साथ सीरियल 'अलादीन... नाम तो सुना होगा' में अली ने शुरू कर दी है यासमीन को पाने की प्लानिंग.