अखिलेश से साथ फोटो, मयंक जोशी बोले-सपा में जाने का अभी फैसला नहीं - बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी मयंक जोशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. दोनों की मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई तो सियासी गलियारों के बाजार भी गर्म हो गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ने कैंट से मयंक का टिकट काटा है इसलिए वह नाराज हैं. मयंक सपा में शामिल हो सकते है. मध्य विधानसभा क्षेत्र स्थित गन्ना संस्थान में वोट करने पहुंचे मयंक जोशी से 'ईटीवी भारत' ने जब अखिलेश के साथ हुई बैठक के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST