रामनवमी के मौके पर शिरडी में साई बाबा की रंगोली, 9000 किलो रंग का प्रयोग
महाराष्ट्र के शिरडी में रामनवमी के अवसर पर दो एकड़ के खेत में साई बाबा की विशाल रंगोली बनाई गई. गोमूत्र और गोबर के मिश्रण से तैयार की गई साई बाबा की रंगोली में 9000 किलो रंग का इस्तेमाल किया गया. इस भव्य रंगोली में साई बाबा का चेहरा और अयोध्या के राम मंदिर को भी दर्शाने का प्रयास किया गया है. रामनवमी के मौके पर शिरडी की रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. शिरडी में श्री साई बाबा संस्थान की ओर से साईनगर मैदान में यह भव्य रंगोली बनाई गई. इस रंगोली को बनाने में मुंबई के साईं भक्त मंडल के 20 कलाकार पिछले पांच दिनों से जुटे थे. खास बात यह है कि रंगोली बिना किसी पारिश्रमिक के बनाई गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST