'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर वित्त मंत्री का कटाक्ष, कहा- जहां कांग्रेस वहीं 'राहु काल' - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्लोगन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि 'राहु काल' उस जगह है, जहां कांग्रेस पार्टी शासन में है. वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस पार्टी कहती है, लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान में लड़कियां लड़ने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ हर दिन कुछ न कुछ कांड हो रहा है. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा, कांग्रेस पार्टी 'राहुल काल' में 44 सीटों पर सिमट चुकी है. संसद में वित्त मंत्री ने उन टिप्पणियों पर भी आक्रामक तेवर अपनाए, जिसमें विपक्षी सांसदों ने बजट 2022 में प्रयोग किए गए 'अमृत काल' को राहु काल करार दिया था. वित्त मंत्री ने कहा, 'राहु काल' वो समय था, जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सार्वजनिक रूप से अध्यादेश फाड़ा गया था. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी से अलग हो रहे हैं, सही मायनों में यही 'राहु काल' है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST