पीएम मोदी ने खाया बनारसी पान, कुल्हड़ में यूं ली चाय की चुस्की... - पीएम मोदी ने खाया बनारसी पान
उत्तर प्रदेश में काशी के सांसद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस (pm narendra modi varanasi visit) पहुंचे हैं. पीएम मोदी जब बनारस (PM Modi in Banaras UP) आते हैं, तो बनारसी रंग में ढल जाते हैं. यही नजारा देखने को मिला प्रसिद्ध पप्पू चाय की दुकान पर, जहां पीएम काफिले को बीच सड़क पर रोक कर चाय पीने के लिए वह दुकान पर चले गए. कोई कुछ समझ पाता कि वह चाय पीते हुए नजर आए. चाय की दुकान पर बैठे लोगों से पीएम मोदी ने बात भी की. पीएम मोदी लगभग 20 मिनट तक चाय की दुकान ठहरे और इसके बाद दुकान से निकलते ही उन्होंने प्रसिद्ध बनारसी पान का भी आनंद लिया. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST