POSITIVE BHARAT PODCAST: दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर नचाने वाले फिरकी के जादूगर शेन वॉर्न की कहानी... - लेजेंड शेन का निधन
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में एक है क्रिकेट. इस खेल में चर्चा या तो बल्लेबाजों की रही है या फिर तेज गेंदबाज सुर्खियां बटोरते रहे हैं, लेकिन इस मिथ को तोड़ा ऑस्ट्रेलिया के स्पिन लेजेंड शेन वॉर्न ने. 2 जनवरी 1992 को करीब 6 फुट के एक लड़के ने जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंद पकड़ी तो क्रिकेट की दुनिया इससे अंजान थी, की आने वाले दो दशक दुनियाभर के बल्लेबाज इसकी उंगलियों पर नाचेंगे. खास बात ये है कि शेन वॉर्न का पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया के खिलाफ सिडनी में था. पहला विकेट रवि शास्त्री के रूप में लिया, लेकिन मैच में एक विकेट के लिए 150 रन खर्च दिए. अगले कुछ मैच में यही सिलसिला बरकरार रहा. वॉर्न की जिंदगी और करियर विवादों से अछूता नहीं रहा, लेकिन उनकी फिरकी की जादूगरी क्रिकेट के दिल में हमेशा बसी रहेगी. फील्ड पर उनका जोशीला और रंगीला अंदाज उनके फैन्स को हमेशा याद रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST