हरियाणा में आफत की बारिश, जलभराव के बाद युवक ने सड़क पर चलाई जुगाड़ की नाव, देखें वीडियो - हरियाणा में मानसून
फरीदाबाद: वीरवार को हुई बारिश के बाद फरीदाबाद की जनता कॉलोनी में जलभराव हो गया. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी हुई. इस बीच एक युवक ने गद्दे के आकार का फोम लिया और उसे नाव बनाकर चलाया. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक फोम का नाव चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि इन तस्वीरों के बाद भी फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है. हर साल सीवर की सफाई और पानी निकासी के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ तस्वीरें सबके सामने है.