Wrestlers Protest: शाहीन बाग की तरह बढ़ रहा जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का प्रदर्शन
नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा के अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य इलाका है शाहीन बाग. शाहीन बाग एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, साल 2019 में शाहीन बाग इलाके में कालिंदी कुंज रोड नंबर 13 को 100 दिन से अधिक समय तक बाधित कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (caa) और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. यह धरना प्रदर्शन अब तक सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले प्रदर्शन की लिस्ट में शामिल है.
अब जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना प्रदर्शन शाहीन बाग तरह आगे बढ़ रहा है. पहलवानों का धरना प्रदर्शन को 25 दिन पूरे हो चुके हैं और यह अभी भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि वह आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि जंतर-मंतर का प्रदर्शन जल्द 50 दिन पूरे करने के साथ ही 100 दिन पूरे करने के क्रम में आगे बढ़ेगा. अगर पहलवानों का धरना प्रदर्शन 50 दिन और इसके बाद शतक पूरा करता है तो भारतीय इतिहास में यह दूसरा सबसे अधिक दिनों तक चलने वाला प्रदर्शन बन जाएगा.
शाहीन बाग का धरनाःकालिंदी कुंज रोड नंबर-13 पर 15 दिसंबर 2019 में शाहीन बाग का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ .साल 2020 में लॉक डाउन लगने के बाद पुलिस बल द्वारा हटाया गया.100 दिन चले इस प्रदर्शन में दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर, खजूरी खास इलाका, सहित अन्य इलाकों में भी शाहीन बाग की तर्ज पर धरना प्रदर्शन हुआ.
पहलवानों को शाहीन बाग का समर्थनःशाहीन बाग का जब धरना प्रदर्शन शुरू हुआ था, तब शाहीन बाग के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए. इंस्टाग्राम पर शाहीन बाग नाम से बने अकाउंट से जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में पीएम मोदी के साथ विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक की फोटो है. जिसमें लिखा गया कि पीएम जब यह खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आते हैं तो फोटो लेते हैं, लेकिन यौन शौषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले इन पहलवानों को पीएम का समर्थन नहीं मिल रहा है.
भाजपा सांसद ने ली थी चुटकीःभाजपा सांसद प्रवेश सिंह साहिब वर्मा ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को हाई जैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि शाहीन बाग की तर्ज पर दिल्ली सरकार इनकी मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें :कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख की सरकारी गवाह ने की पहचान