उत्तराखंड बस हादसे का रुला देने वाला VIDEO, 4 घंटे तक पीड़ितों को नहीं मिली थी मदद
जनपद के बीरोंखाल ब्लाॅक के सिमड़ी गांव के पास 4 अक्टूबर को हृदविदारक सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई थी. 19 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे. 4 अक्टूबर को हरिद्वार जनपद के लालढांग गांव से बीरोंखाल ब्लाॅक के कांडा तल्ला गांव बरात जा रही थी. दुल्हन के गांव से 1 किलोमीटर पहले तकनीकी खराबी के चलते बस 400 मीटर खाई में गिर गयी. वाहन दुर्घटना का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. वाहन दुर्घटना के वीडियो में घटना का समय 7.45 का बताया जा रहा है. रात्रि 11 बजे तक प्रशासन की तरफ से घायलों को बचाने के लिए किसी भी तरह के कोई कार्य नहीं किया गये. बीरोंखाल तहसीलदार बसुलाल घटना स्थल पर पहुंचे तो सही, लेकिन आपदा प्रबंधन के उपकरण न होने से रेस्क्यू ऑपरेसन नहीं चलाया जा सका. स्थानीय प्रशासन पर आपदा प्रबंधन के उपकरण एवं आपदा टीम होती तो मौतों का आंकड़ा कम हो सकता था. बस दुघर्टना में स्थानीय व्यक्ति द्वारा घटना का विडियो बनाया गया है. वीडियो में वह व्यक्ति बता रहा है कि दुर्घटना होने के बाद में 7 किलोमीटर चढ़ाई चढ़ कर आया हूं. लेकिन सरकार की तरफ से बस दुर्घटना में किसी भी तरह का रेस्क्यू देखने को नहीं मिल रहा है. दुर्घटना में घायल लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं. बस गहरी खाई में गिरी है. बस के घायलों तक पहुंचने के लिए रास्ता भी नहीं है. बस दुर्घटना के विडियो में स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. ग्रामीणों के पास बचाव के पर्याप्त उपकरण न होने पर बचाव कार्य में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST