दिल्ली

delhi

केदारनाथ यात्रा

ETV Bharat / videos

Watch: रात में अचानक बीमार हुआ केदारनाथ आया श्रद्धालु, फिर SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन देखिए

By

Published : Jul 4, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:54 PM IST

केदारनाथ आया एक श्रद्धालु रात में बीमार पड़ गया. छानी कैंप के दुकानदारों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. एसडीआरएफ को बताया गया कि एक श्रद्धालु लिनचौली के पास स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है. ये सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हो गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रद्धालु को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया. श्रद्धालु की हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे तुरंत सोनप्रयाग ले जाने की सलाह दी. एसडीआरएफ टीम ने बिना समय गंवाए उसे लिनचौली से भीमबली पहुंचाकर सोनप्रयाग भेजा और डीडीआरएफ की टीम को सौंप दिया. दरअसल इन दिनों केदारघाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ियों पर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश है. नमी बढ़ गई है. ऐसे में सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को दिक्कत हो रही है. हार्ट पेशेंट भी इस वातावरण में दिक्कत महसूस कर रहे हैं. इसीलिए उत्तराखंड पुलिस और शासन लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि मौसम की जानकारी लेकर और अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही यात्रा पर आएं.

Last Updated : Jul 4, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details