Watch: मानसून पर्यटन महोत्सव पर रेत की आकर्षक कलाकृति ने मन मोहा
महाराष्ट्र में अमरावती- सतपुड़ा के अंतिम छोर पर तटीय कला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना. यहां रेत की आकर्षक कलाकृति बनाई गईं. महाराष्ट्र पर्यटन प्राधिकरण की ओर से चिखलदरा में एक विशेष मानसून पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सबसे ज्यादा आकर्षण रेत की कलाकृति रही. रेत की इस कलाकृति का निर्माण मूर्तिकार विनायक नितुरकर ने किया. इस रेत कलाकृति के माध्यम से उन्होंने मेलघाट, चंद्रयान मिशन और गाविलगढ़ किले की जैव विविधता को दिखाने की कोशिश की है. विदर्भ में पहली बार रेत में कलाकृति बनाई गई. विनायक नितुरकर ने कहा कि चिखलदरा में रेत की कलाकृति को पर्यटकों ने खूब पसंद किया.