Watch: पौड़ी के गोरशाली में लोगों का पीछा कर रहा गुलदार, कभी भी कर सकता है हमला - पौड़ी में गुलदार का आतंक
Published : Sep 5, 2023, 11:46 AM IST
उत्तराखंड में गुलदारों ने कोहराम मचा रखा है. राज्य के लगभग हर हिस्से में गुलदार इंसानी बसावट वाले इलाकों में आ धमक रहे हैं. ताजा तस्वीरें पौड़ी जिले के चौरास गोरशाली गांव की हैं. यहां गुलदार रात में लोगों का पीछा करता दिख रहा है. सीसीटीवी में जो पहली तस्वीर कैद हुई है उसमें मोड़ से गुलदार आता दिखाई देता है. थोड़ी देर बाद उसी मोड़ से एक बुजुर्ग व्यक्ति टॉर्च की रोशनी करके निकलते दिख रहे हैं. जैसे ही बुजुर्ग मोड़ से बाएं मुड़ते हैं. गुलदार वापस लौटकर उस बुजुर्ग के पीछे लग जाता है. दूसरी तस्वीर में दो महिलाएं सिर पर घास का ढेर लेकर आ रही हैं. जैसे ही ये महिलाएं मोड़ से आगे बढ़ती हैं, गुलदार उनके पीछे लग जाता है. हालांकि सुकून की बात ये थी कि आगे गांव में शोरगुल सुनकर गुलदार पहले वाले बुजुर्ग और बाद की दोनों महिलाओं पर हमला नहीं कर पाता है. लेकिन गांव वालों पर गुलदार का ये खतरा लगातार मंडरा रहा है. वन विभाग ने अगर तेजी नहीं दिखाई तो गुलदार कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. सीसीटीवी में ये तस्वीरें 4 सितंबर को देर शाम कैद हुई हैं. गांव वालों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.