Watch: राज्यसभा में राघव चड्ढा पर भड़के सभापति, बोले- 'टेक योर सीट, एवरीटाइम यू जंप... - सभापति जगदीप धनखड़
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ आप सांसद राघव चड्ढा पर भड़क गए. धनखड़ ने कहा कि 'राघव टेक योर सीट, इस समथिंग रॉन्ग विद योर सीट..एवरीटाइम यू जंप..' मणिपुर मुद्दे पर संसद में हुए हंगामे पर आप सांसद राघव चड्ढा कहा है कि 'मणिपुर में हिंसा ने हमारी सामूहिक चेतना को झकझोर दिया है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी नींद से जागें और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें... पूरा देश चाहता है' जानिए मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार ने क्या किया है ? हम चाहते हैं कि मणिपुर में बदनाम सरकार को बर्खास्त किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.