खदान संचालक को एक साथ मिले लाखों के दो चमचमाते हीरे, बोला- अब धूमधाम से करूंगा बेटी की शादी
पन्ना। देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा में चमचमाते हीरों से अनगिनत लोग मालामाल हो चुके हैं. मंगलवार को एक खदान संचालक को एक साथ 2 हीरे मिले हैं(Panna diamond found), जिसके बाद खदान संचालक उदय प्रकाश त्रिपाठी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह हीरे उन्होंने तत्काल हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिए हैं, जिनमें 1 का वजन 4.57 कैरेट और दूसरे का वजन 0.71 कैरट बताया जा रहा है. दोनों जेम्स क्वालिटी के उज्जवल किस्म के हीरे बताए जा रहे हैं. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. त्रिपाठी 40 साल से हीरा खदान चला रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST