Watch Video: टमाटर 'दान' करने के हैरतअंगेज कारनामे को देख हो जाएंगे हैरान - man gives free tomato
कर्नाटक के हासन में बीते दिनों खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी का मामला सामने आया था. अब तमिलनाडु के वेल्लोर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, टमाटर से भरा एक ट्रक वेल्लोर जिले के कोनवट्टम इलाके में जा रहा था. वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि ट्रक पर एक आदमी बैठा है और ट्रक के पीछे चल रहे एक बाइक सवार की ओर टमाटर फेंक रहा है. बाइकर टमाटरों को पकड़कर और अपने पिछले बैग में रख रहा है. तमिलनाडु में इन दिनों टमाटर की कीमतें 90 से 130 रुपये के बीच हैं. यह घटना चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर की बताई जा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है.