चमोली में देखते ही देखते ढह गया पूरा पहाड़, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद - चमोली में पहाड़ टूटा
उत्तराखंड के चमोली से पहाड़ टूटने का Live वीडियो सामने आया है. पहाड़ टूटने का ये वीडियो खौफनाक है. बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ टूटा है. छिनका नामक स्थान पर पहाड़ टूटकर अलकनंदा नदी में समाया है. पहाड़ टूटने के बाद सड़क से लेकर नदी तक पहाड़ का मलबा बिखर गया. इसके साथ ही छिनका में भी बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है. इससे पहले भी आज सुबह बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद पड़ा है. चारधाम यात्री कई जगह फंसे हैं. जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. दरअसल इन दिनों उत्तराखंड में मानसून की बारिश हो रही है. मानसून में हर साल लैंडस्लाइड होता है. इससे जिले की सड़कें बंद हो जाती हैं. गोपेश्वर के नैगवाड़ में भी सुबह लैंडस्लाइड हुआ था. वहां भी मार्ग अभी तक नहीं खुला है.