Indian Army at Galwan Valley: गलवान घाटी में बढ़ी सेना की चौकसी, जवानों का वीडियो वायरल - Indian Army troops playing cricket
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सालों से भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें आती रही हैं. बीते रोज एक तरफ नई दिल्ली में भारत और चीन के विदेश मंत्री एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. तभी भारतीय सेना ने कुछ तस्वीरें जारी कीं. इन तस्वीरों को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. साथ ही चीन को भी भारत की ताकत का अंदाजा हो जाएगा. पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों में तनाव भरे माहौल के बीच भारतीय सेना के जवानों ने क्रिकेट खेलने की तस्वीरें जारी की हैं. तस्वीरों में भारतीय सेना के जवान पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के नजदीक क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इंडियन आर्मी ने उस जगह का खुलासा नहीं किया है, जहां पर भारतीय जवान क्रिकेट खेल रहे हैं. तस्वीरों में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गलवान घाटी में कथित तौर पर 2020 में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे.