कलाकार ने कलश को ऐसा सजाया पीएम मोदी को पहली नजर में भाया, जानें ओडिया कलाकार सूर्यस्नाता मोहंती को - ओडिशा की बेटी डाक्टर सूर्यस्नाता मोहंती
Published : Nov 8, 2023, 12:34 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य-पथ (विजय चौक) पर 'मेरी माटी मेरा देश' अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के समापन के लिए देश भर की मिट्टी को अलग-अलग कलश में इंडिया गेट पर लाया गया था. इसका मकसद ये था कि इसमें पूरे भारत का प्रतिनिधत्व रहे और एकता की मिसाल बने. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ओडिशा की बेटी डाक्टर सूर्यस्नाता मोहंती का चित्रकारी वाला कलश उठाया और देश की एकता के लिए बने कलश में मिट्टी डाला.
लॉ की डिग्री ले चुकी ओडिशा की यह बेटी ग्रामीण भारत की परंपरा से जुड़ी कलाकृतियों और चित्रकारी को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. समय-समय पर उनकी द्वारा बनाई गई कलाकृतियां और चित्र देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शित भी किए जाते हैं. अपनी इस उपलब्धि के बाद सूर्यस्नाता का कहना है कि आने वाले दिनों में ग्रामीण भारत के कारीगरों और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिले इसके लिए वह कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी द्वारा दिया गया यह सम्मान पूरे भारत के कलाकारों का है.