दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Hockey World Cup : अवतार सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, जानें क्या कहा - एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 19, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

भुवनेश्वर : भारत आज कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का अपना आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण पूल डी मैच वेल्स के खिलाफ खेलने जा रहा है. अवतार सिंह सोहल सिख यूनियन क्लब (दस सदस्य) के सहयोगियों के साथ हॉकी वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए ओडिशा आए हैं. यहां कलिंगा स्टेडियम में भारत और वेल्स के बीच मैच खेला जाएगा है. अवतार सिंह सोहल ने भारतीय हॉकी टीम की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सराहना की. अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें पुरुष हॉकी विश्व कप को लेकर यहां हुई व्यवस्था बहुत पसंद आई है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.आज हॉकी विश्व कप के चार मैच खेले जाने हैं. इनमें से पहला मैच पूल सी की टीम मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसके बाद दूसरा मैच पूल सी की टीम नीदरलैंड्स और चिली के बीच कलिंगा स्टेडियम में तीन बजे खेला जाएगा. तीसरा मैच पूल डी की टीम स्पेन और इंग्लैंड के बीच शाम 5 बजे इसी मैदान में होगा. आज का आखिरी मैच भारत और वेल्स के बीच शाम 7 बजे इसी ग्राउंड में खेला जाएगा.  

पढ़ें-Hockey World Cup Today Fixtures : जानिए आज किस के बीच होंगे मुकाबले, भारत किस से भिड़ेगा

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details