दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Etv भारत पर बोले मनोज तिवारी: तेलंगाना की गलियों में गूंज रहा PM मोदी का जयकारा, बनाएंगे डबल इंजन की सरकार - MP Manoj Tiwari in Hyderabad

By

Published : Jul 2, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर (Hyderabad Convention Center) में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. कार्यसमिति में देश भर के लगभग 350 सदस्य यहां उपस्थित हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी हैदराबाद आ रहे हैं. दो दिवसीय (BJP National Executive Meeting) इस बैठक में शामिल होने के पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से ईटीवी भारत झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने खास बातचीत की. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस बातचीत में कई मुद्दों पर रौशनी डाली. नुपूर शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि वो इस तरह के वक्तव्य को वो गलत मानते हैं लेकिन इसका फैसला सड़क पर नहीं होना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेलंगाना सीएम केसीआर को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस आईटी हब में मेरा व्हाट्सअप नहीं चल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना की गलियों में पीएम नरेंद्र मोदी का जयकारा लग रहा है. आने वाले समय में हम यहां डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details