Watch: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और फैंस के बीच बारिश बनी बाधा, सिर्फ हाथ हिलाकर चल दिए - डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन
Hrithik Roshan in Dehradun अपने देश में खिलाड़ियों और फिल्मी स्टार्स के लिए युवाओं की दीवानगी चरम पर होती है. रविवार को ग्रीक गॉड के नाम से फेमस बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन देहरादून आए थे. डांसिंग स्टार के देहरादून आने की खबर पाकर आयोजन स्थल के बाहर राजधानी के जोशीले युवा इकट्ठा हो गए. ये लोग अपने पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन की एक झलक पाना चाहते थे. इसी दौरान बारिश हो गई. ऋतिक रोशन को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था. लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण ऋतिक रोशन आयोजन स्थल पर शाम 5 बजे पहुंच सके. वहां पहुंचकर ऋतिश रोशन ने हाथ हिलाया तो उनके प्रशंसकों का जोश देखने लायक था. फिर ऋतिक रोशन ने कहा- प्यार बारिश से ज्यादा है. ये कहकर ऋतिक रोशन वहां से चले गए. ऋतिक के फैंस को उनसे ज्यादा देर तक नहीं मिल पाने की निराशा थी. ऋतिक रोशन के फैंस उनके आने से पहले तीन से चार घंटे तक भारी बारिश में भी उनके डांस स्टेप्स कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर खूब अव्यवस्था दिखी. हालत ये थी बॉलीवुड का इतना बड़ा स्टार आया था लेकिन बारिश से बचने के लिए टेंट तक नहीं लगाया गया था. इस कारण फैंस परेशान रहे. बल्लूपुर रोड से आई संगीता का कहना था कि 3 घंटे से ज्यादा इंतजार करने के बावजूद ऋतिक रोशन फैंस से बात किए बिना ही चले गए. इस दौरान राजपुर रोड पर कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई. यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. Dancing star Hrithik Roshan