Watch: चंडीगढ़ के शख्स ने बनाई ऐसी घड़ी जो उल्टी दिशा में घूमने पर भी बताती है सही समय - balwinder
चंडीगढ़ के रहने वाले बलविंदर सिंह ने ऐसी घड़ी बनाई है, जो उल्टी दिशा में चलती है, फिर भी सटीक टाइम बताती है. बलविंदर सिंह की दिलचस्पी इंजीनियरिंग में है. ये घड़ी बनाने में उन्हें तीन साल लगे हैं. बलविंदर सिंह ने बताया कि उसका एक दोस्त राजस्थान गया था, जहां उसने एक किले में उलटी दिशा में चलती हुई घड़ी देखी, लेकिन समय सही बता रही थी. इसके बाद उन्होंने भी सोचा कि क्यों ने उलटी दिशा में चलने वाली घड़ी का निर्माण किया जाए. बलविंदर चाहते थे कि घड़ी का लुक खास हो. इसलिए उन्होंने घड़ी को पंजाबी डिजाइन किया है. सिंह को उम्मीद है कि उल्टी दिशा में चलने वाली घड़ी लोगों को पारंपरिक ज्ञान को चुनौती देने और नए तरीके से सोचने के लिए मजबूर करेगी.