Asian Champions Trophy 2023 : भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार पाकिस्तान मेंस हॉकी टीम - अटारी वाघा बॉर्डर
अमृतसर :पाकिस्तान की हॉकी टीम गुरुवार 3 अगस्त से भारत की मेजबानी में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भाग लेने के लिए मंगलवार को अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची. पाकिस्तान की टीम सड़क के रास्ते अमृतसर पहुंचने के बाद विमान से चेन्नई के लिए रवाना हो गई. सरहद पार कर भारत आने पर पाकिस्तानी टीम के सदस्य खुश दिखाई दे रहे थे. अटारी बॉर्डर के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने पीटीआई वीडियो को पाकिस्तानी टीम के बारे में जानकारी दी. अटारी बॉर्डर के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों का 15 दिन का वीजा लगा है और ये टोटल 28 मेंबर हैं. जिसमें से 18 प्लेयर हैं और दस इनके ऑफिशियल हैं. भारत पहुंचने पर ये सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं. पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच सकलैन और कप्तान मुहम्मद उमर भुट्टा गर्मजोशी से हुए अपने स्वागत से बहुत खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ वो जोरदार मुकाबले के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच सकलैन ने कहा कि लोगों ने जिस तरह हमारा स्वागत किया है. उसका बहुत शुक्रिया. हम लोग हॉकी खेलने आए हैं. इंशाअल्लाह अच्छी हॉकी खेलेंगे. हॉकी खेल दोनों देशों की स्किल है वो दुनिया में किसी की नहीं हो सकती है. पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मुहम्मद उमर भुट्टा ने कहा कि आज हम इंडिया पहुंच गए हैं और हम टूर्नामेंट में भी अच्छा खेलेंगे. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा.