दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जोधपुर में हॉर्स शो का आगाज, दो हजार घोड़े होंगे शामिल - जोधपुर में हॉर्स शो का आगाज

By

Published : Mar 12, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को सातवें मारवाड़ी हॉर्स शो का आगाज (Marwari Horse Show begins in Jodhpur) हो गया. ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के तत्वावधान में दो दिवसीय चलने वाले इस शो में दो हजार रजिस्टर्ड हॉर्स भाग ले रहे हैं. शो में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अश्वपालक शामिल हो रहे हैं. दो साल कोरोना के चलते यह शो नहीं हो पाया था. इस शो का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ नस्ल के घोड़ों को प्रोत्साहित करना है. दो दिन तक कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. विजेता को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की कद काठी सबसे अलग होती है. इनके कान सबसे सुंदर होते हैं जो इनका मुख्य आकर्षण होते हैं. अहमदनगर से आए अश्व पालक राजू सतपाते ने बताया कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़े को जैसे पालते हैं वह वैसा हो जाता है. सामान्यत: इसकी ऊंचाई 60 से 65 इंच होती है. इसकी आयु 20 से 25 साल के बीच ही होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details