ETV Bharat Exclusive: सम्राट अशोक को खास पार्टी का बनाने में तूले लोग- कुशवाहा - Upendra Kushwaha talks to etv bharat
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों (24 seats bihar vidhan parishad) में एनडीए ने आधी से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि जेडीयू को पिछली बार के मुकाबले तीन सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से इन नतीजों के बाद ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी (Upendra Kushwaha talks to etv bharat) ने खास बातचीत की. कुशवाहा ने कहा कि जहां भी कमी रह गई है, पार्टी इस पर मंथन करेगी और उसे दूर किया जाएगा. वहीं, सम्राट अशोक की जयंती (Samrat Ashok Jayanti) को लेकर कुशवाहा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इस कोशिश में लगे हैं कि सम्राट अशोक किसी खास पार्टी के हो जाएं, लेकिन ये संभव नहीं है. सुनिए उपेंद्र कुशवाहा ने और किन-किन मुद्दों पर क्या-क्या कहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST