कोरोना वायरस से बखूबी निपट रहा जर्मनी, मृत्यु दर में गिरावट - मौतों का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम
दुनियाभर में जहां एक ओर कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं जर्मनी इस खतरनाक वायरस से अच्छी तरह से निपट रहा है. स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है. रिपोर्ट के मुताबिक सख्त उपायों, व्यापक मजबूत देखभाल से जर्मनी में मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस के पहुंचने से पहले देश का पास काफी समय था और यही कारण है कि देश इससे निपटने में कामयाब रहा.