राम भरोसे है दिल्ली के मुख्य बाजारों की सुरक्षा? - पहाड़गंज
साल 2005 में दिवाली से दो दिन पहले एक के बाद एक हुए कई हमलों ने दिल्ली को हिला के रख दिया था. ये धमाके दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट, पहाड़गंज और कालका जी में हुए थे. इन धमाकों में 60 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके बाद दिल्ली की सुरक्षा त्योहारों के सीजन में हमेशा सख्त रही है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है मानों दिल्ली पुलिस सोई हुई है. ETV भारत की रियलटी चेक में दिल्ली के 4 मुख्य बाजारों की सुरक्षा 'राम भरोसे' ही दिखी. देखिए ये खास रिपोर्ट...
Last Updated : Oct 24, 2019, 10:03 PM IST