दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कुत्ते का था अवैध संबंध, दुखी मालिक ने घर से निकाला - पॉमेरियन कुत्ता

By

Published : Jul 25, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:03 AM IST

विश्व के सबसे लोकप्रिय पालतु जीवों में से एक कुत्ता भी है. देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कई प्रजातियों के कुत्ते पालते हैं. ऐसे ही केरल के तिरुवनंतपुरम में भी किसी डॉग लवर ने कुत्ता पाला, लेकिन कुत्ते को घर से इसलिए निकाल दिया क्यों कि कुत्ते का पड़ोस में नाजायज संबंध था. कुत्ते के मालिक का इस पर कहना है कि उनका दो-तीन साल का पॉमेरियन कुत्ता पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध बना रहा है. कुत्ते के पट्टे पर एक पर्ची लगी थी, जिसपर साफ-साफ शब्दों में लिखा था कि कुत्ते के अवैध संबंध बनाने के कारण उसे बेघर किया गया है.कुत्ते के साथ मिली इस पर्ची पर लिखा था कि कुत्ता अच्छी प्रजाति का है और उसका व्यवहार भी अच्छा है. कुत्ते को ज्यादा खाना देने की जरूरत नहीं पड़ती. थोड़े दूध, बिस्किट और कच्चे अंडे देने होते हैं. कुत्ते को कोई भी बिमारी नहीं है. सिर्फ एक समस्या ये है कि कुत्ता थोड़ा भौंकता है पर तीन सालों में इसने किसी को काटा नहीं है. इसको घर से इसलिए निकाला जा रहा है क्योंकि इसका पड़ोस में नाजायज संबंध है.
Last Updated : Jul 25, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details