पब्लिक पूछती है: पानी, सीवर और जाम से परेशान ग्रेटर कैलाश के लोग - दिल्ली विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की टीम जब अपने पब्लित पूछती है कार्यक्रम के तहत ग्रेटर कैलाश विधानसभा पहुंची तो यहां सड़क, सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं.