डॉन ने जेल को बनाया अय्याशी खाना! यहां पिस्टल, शराब, गांजा सबकुछ मिलता है - Crime
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला जेल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें अपराधी खुलेआम पिस्टल लहरा रहा है. उसने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोले और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे डाली. इस बदमाश ने दावा किया है कि जेल में गांजा चरस अफीम से लेकर शराब की सारी व्यवस्था यहां उपलब्ध है. तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि किस तरीके से यह दोनों आरोपी जेल की चारदीवारी के अंदर खुलेआम असलहा लहरा रहे हैं. विरोध करने वाले को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं जेल की 17 नंबर बैरक में वह बाकायदा मौज मस्ती करता हुआ दिख रहा है.