योग गुरु रामदेव ने कॉलेज के बच्चों के साथ किया योगासन - baba ramdev exercis
योग गुरु बाबा रामदेव ने नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित सिम्बायोसिस कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे. वहां बाबा रामदेव ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए अचानक योग के लिए आमंत्रित किया. योग गुरु ने दो बच्चों के साथ पुशअप्स और योग की कई किराये की, हालांकि योग गुरु ने दोनों युवकों को पीछे छोड़ दिया और बाज़ी मारी. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के बच्चों में जोश दिखाई दिया और माहौल खुशनुमा हो गया.
Last Updated : Sep 24, 2019, 9:14 PM IST