घर पर बनाइए आसान और हेल्दी स्नैक भरवां अंडा - hard boiled egg recipes
अंडा प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत होता है. ऐसे में लोग नाश्ते में उबले हुए अंडों को प्राथमिकता देते हैं. अंडे से कई तरह की डिश तैयार की जाती हैं. इन्हें में से एक लोकप्रिय रेसिपी है भरवां अंडा. जो हम आपके साथ आज शेयर करने जा रहे हैं. जी हां स्वाद और तमाम पोषक तत्वों से भरपूर यह रेसिपी आपके प्रियजनों को जरूर पसंद आएगी. सरसों की चटनी और टेस्टी मेयोनीज के साथ बनाई जाने वाली यह रेसिपी काफी आसान है. तो फिर देर किस बात की, सीखें आसान रेसिपी...
Last Updated : Aug 28, 2020, 9:59 PM IST