क्रिसमस 2020 : घर पर बनाएं यम्मी फ्रूट्स बेरी ब्राउनी पिज्जा - फ्रूटस बेरी ब्राउनी पिज्जा
क्या आप रेगुलर पिज्जा खाकर बोर हो गए हैं, तो हम इस क्रिसमस आपके लिए लाए हैं अनोखे टेस्टी और यम्मी फ्रूट्स बेरी ब्राउनी पिज्जा की रेसिपी. फ्रूट्स बेरी ब्राउनी पिज्जा एक डेजर्ट (मीठा) है, जो ताजे फल और बेरी से भरा हुआ होता है. यह डेजर्ट बनाने की रेसिपी आपके मुंह में पानी ला देगी. यह झटपट तैयार होने वाला डेजर्ट है. इसमें ताजे फलों के स्लाइस, स्ट्रॉबेरी स्लाइस और चॉकलेट सिरप का प्रयोग किया जाता है. इस डेजर्ट की रेसिपी को ट्राई करें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें.
Last Updated : Dec 24, 2020, 1:29 AM IST