संसद में भड़कीं निर्मला सीतारमण, टीएमसी सांसद के टोकने पर आया गुस्सा - वित्त मंत्री को लोक सभा में गुस्सा आया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वरिष्ठ टीएमसी सांसद के टोकने पर गुस्सा आ गया. संसद में वित्त मंत्री उस समय भड़क गईं, जब वे कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सवाल का जवाब दे रही थीं. वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने वित्त मंत्री के जवाब के दौरान बैठे-बैठे कुछ टिप्पणी की, जिससे वित्त मंत्री तमतमा उठीं. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से हस्तक्षेप की अपील की और कहा कि उनके वक्तव्य के दौरान अक्सर इस तरह की रनिंग कॉमेंट्री होती है जो ठीक नहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST
TAGGED:
nirmala sitharaman angry