लोक सभा में उठी तमिलनाडु के राज्यपाल को हटाने की मांग, स्पीकर ने कहा- राज्य का मामला - डीएमके सांसद टीआर बालू
तमिलनाडु के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तल्खी बरकरार है. राज्यपाल पर आरोप लग रहे हैं कि वे एमके स्टालिन की सरकार की ओर से पारित विधेयकों को जानबूझकर मंजूरी नहीं दे रहे हैं. संसद के बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया. तमिलनाडु से निर्वाचित वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि राज्यपाल ने आठ विधेयकों को मंजूरी नहीं दी है. बालू ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया. हालांकि, इस पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्यपाल के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले विशेष नियम के तहत नोटिस देना होता है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह मामला राज्य से संबंधित है. बालू को यह कहते सुना गया कि राज्यपाल को किसी दूसरे राज्य में भेजा जाए या केंद्र सरकार उन्हें वापस बुलाए. उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या वे किसी जंगलराज में रह रहे हैं ?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST