साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानिए इसके बारे में सबकुछ - फर्स्ट सुर्यग्रहण इन 2021
जीवन में पहली बार होने वाली हर चीज सभी को हमेशा याद रहती है ठीक वैसे ही साल का पहला दिन जितना, पहला त्योहार, बेहद ही खास होता है. वैसे ही इस बार साल के पहले सूर्यग्रहण से जुड़ी कुछ चर्चाएं तेजी पर हैं. बात करें साल 2020 में आखिरी सूर्य ग्रहण कि तो साल 2020 में आखिरी सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को लगा था. ऐसे में अब चर्चाएं नए साल में लगने वाले पहले सूर्यग्रहण की हैं. साल के पहले सूर्यग्रहण के बारे में जानने के लिए देखिए ये खास रिपोर्ट..