बॉयकॉट चाइना: रायपुर की ऋतिका ने बनाई हैंडमेड राखियां, चीनी राखियों को बैन करने की उठाई मांग - रायपुर की ऋतिका ने बनाई देसी राखियां
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाली ऋतिका चावड़ा हैंडमेड राखियां बना रहीं हैं. उनका कहना है कि रक्षाबंधन आते ही बाजार में चीन की राखियां देखने को मिलती है, जिसे इस बार न खरीदें. ऋतिका का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोकल चीजों को प्रमोट कर हम अपने देश में अपना छोटा सा योगदान दे सकते हैं.
Last Updated : Jul 6, 2020, 12:51 PM IST