पानीपत: कोरोना और लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ अचार कारोबार - कोरोना और लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ अचार कारोबार
पानीपत: देश में अचार निर्माण का केंद्र माने जाने वाले शहर में अचार निर्माता कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पानीपत में अचार बनाने का काम कोरोना के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अचार बनाने वालों का कहना है कि पहले लोग बाहर से भी अचार खरीदने के लिए पानीपत आते थे लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के वजह से वह भी अचार नहीं खरीद पा रहें हैं. निर्माताओं का मानना है कि व्यवसाय को संभलने के लिए कम से कम एक साल लगेगा, क्योंकि वर्तमान में वे विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.