बिजली कटौती से चौपट हुआ आइस्क्रीम उद्योग; धूल खा रही मशीनें, कर्मचारी हुए बेरोजगार
मंडला: मध्य प्रदेश में इन दिनों अवैध बिजली कटौती को लेकर घमासान की स्थिति देखी जा सकती है. भीषण गर्मी में बिजली के इस आवाजाही से आम आदमी से लेकर व्यवसायी तक सभी परेशान हैं. गर्मियों के सीजनी व्यापार, आइसक्रीम उद्योग पर इसका बहुत असर पड़ता दिख रहा है. मध्य प्रदेश के आइसक्रीम व्यापारी बिजली की इस कटौती से इतने आजिज आ चुके हैं उन्होंने अस्थायी तौर पर अपना व्यवसाय ही बंद कर दिया है. घंटो की अघोषित बिजली कटौती का असर यह है कि आइसक्रीम बनाने वाले बड़े-बड़े फ्रीजर और मशीनें धूल खाते नजर आ रहे हैं. आइसक्रीम के सीजन में ही उद्योग पर ताला पड़ जाने से कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, जिससे व्यापार को बड़ा घाटा हो रहा है.